डॉ का युवती के साथ अश्लील वीडियो वायरल होने से था परेशान, दुर्ग के छवनी मे रिस्तेदार के घर पर आकर किया सुसाइड, छावनी पुलिस जाँच मे जुटी,
विना दुबे

दुर्ग – दुर्ग के छावनी के टाटा लाइन के एक घर के कमरे में एक डॉक्टर की लाश मिली है डॉक्टर का नाम बी राठौर है जो कि कांकेर के चारामा से भिलाई अपने रिश्तेदार के घर छावनी आए हुए थे,, रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि वे किसी बात को लेकर के चिंतित थे और देर रात खाना खाने के बाद में कमरे में सोने के लिए चले गए लेकिन जब सुबह काफी देर तक उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो रिश्तेदारों ने दरवाजा खटखटाया और फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी l

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कमरे के अंदर डॉक्टर बी के राठौर की लाश पड़ी हुई है l जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की पुलिस ने बताया कि डॉक्टर बीके राठौर कांकेर के चारामा के एक गांव में पदस्थ है और वहां इनका एक युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो वायरल हो गया था l

इसके बाद स्थानीय अखबारों में भी यह खबर छप गई थी जिसके कारण वे पूरी तरह परेशान और व्यथित थे इसके बाद यह भिलाई की छावनी आ गए और अपने रिश्तेदार के घर रुक गए l आत्महत्या के पहले उन्होंने सुसाइडल लेटर भी छोड़ा है जिसमें उन्होंने सामाजिक बैठक का उल्लेख किया है और इसके अलावा कुछ लोगों के नाम का उल्लेख भी किया गया है,, फिलहाल दुर्ग पुलिस मामले की विवेचना कर रही है l
Leave a Reply