CG Samachar News

News and media website

युवक की हत्या करने वाला आरोपी टांगिया कोई और नहीं मृतक का दोस्त ही निकला,,

सुबोध तिवारी

दुर्ग – भिलाई खुर्सीपार थाना क्षेत्र में लोकेश्वर बंजारे नाम के युवक की हत्या करने वाला कोई और नहीं मृतक का दोस्त ही निकला,, वारदात का कारण उधारी की रकम का चुकारा न करना बताया जा रहा है,,

WhatsApp Group Join Now

मामला 6 दिसंबर की रात का था, जहाँ अवंती बाई भवन के पास नहर किनारे लोकेश्वर बंजारे कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी गई थी,,

परिजनों के रिपोर्ट पर घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज एवं संदिग्धों से पूछताछ किये जाने पर जानकारी मिली कि मृतक लोकेश्वर बंजारे और अजय यादव उर्फ टंगिया दोनों दोस्त थे और शराब के नशे में आपसी लेन देन की बात पर झगड़ पड़े थे और पत्थर से सर को कुचलकर हत्या के वारदात को अंजाम दिया था।

error: Content is protected !!