CG Samachar News

News and media website

आंगनवाड़ी की जमीन को लेकर दो पक्षों मे विवाद, आपस मे भिड़े दो परिवार एक की मौत,,

WhatsApp Group Join Now

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर- आंगनबाड़ी के छच्चे को काटकर मकान बना रहे ग्रामीण ने आंगनबाड़ी में रह रहे ग्रामीण के द्वारा मना करने पर उसके साथ मारपीट की। जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 103,1 115,2, 190, 191,2, 296, 351,2 के तहत आठ आरोपीयों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया।


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी स्वारथ नवरंग ग्राम भीमपुरी में रहता उसका भाई छेदी लाल नवरंग अपने पुराने मकान को तोड़कर अपने घर से लगा हुआ नया कमरा बना रहा है 4 अप्रैल की रात को छेदी नवरंग के घर तरफ जाकर देखे तो आंगनबाड़ी में रहने वाला शशी नवरंग, राजकुमार नवरंग, सुरेश नवरंग, आकाश नवरंग, विनोद नवरंग, प्रकाश नवरंग, करन नवरंग, पवन नवरंग सभी एक राय होकर छेदी और उसके बेटे अर्जून नवरंग के साथ मारपीट कर रहे थे। आंगनबाड़ी में रहने वाला शशी नवरंग छेदी नवरंग को बोल रहा था कि तुम अपना घर यहां क्यों बनवा रहे हो तब छेदी ने कहा कि पिछले 50 साल से इस जमींन पर मैं काबिज हूं यह जमींन तुम्हारी कैसे हो गई तब शशी नवरंग एवं अन्य एक राय होकर कहा कि छेदी नवरंग और उसके बेटे अर्जून को यहीं दफन कर देंगे यह कहकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे मारपीट होते देखे प्रार्थी का भाई साधे नवरंग उसका बेटा धर्मेंद्र नवरंग उसका भजिता आशीष नवरंग बीच बचाव करने आया तब शशी नवरंग और उसके साथीयों ने एक राय होकर हमला कर दिया जिससे साधे लाल नवरंग के सिर पर गंभीर चोंटे आयी। साधे नवरंग के सिर पर खून निकलने पर सभी आरोपी वहां से भाग गए जहां सभी घायलों को लोरमी स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे उसके बाद उसे सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया ईलाज के लिए बिलासपुर ले जाते वक्त साधे नवरंग की मृत्यु हो गई। प्रार्थी ने साधे नवरंग की मृत्यु का कारण शशी नवरंग, राजकुमार नवरंग, सुरेश नवरंग, आकाश नवरंग, विनोद नवरंग, प्रकाश नवरंग, करन नवरंग, पवन नवरंग के द्वारा मारपीट करने से आयी घायत चोट के कारण मृत्यु होना बताया है। जिसका पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 103,1 115,2, 190, 191,2, 296, 351,2 के तहत आठ आरोपीयों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!