CG Samachar News

News and media website

आज प्रदेश भर की दिनभर की ब्रेकिंग खबरें

✅रायपुर,-छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू..
प्रदेश में 15 जनवरी के बाद निकाय, पंचायत चुनाव होने की संभावना..
31 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा..
6 जनवरी तक नया नाम जुड़वाने और हटाने का काम होगा..
.दोपहर 3 बजे तक दावा आपत्ति लिए जाएंगे.
15 जनवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन.
मतदाता सूची तैयार होने के बाद चुनाव का ऐलान हो सकता .

✅रायपुर -रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में दो मजदूरों की मौत
बीती रात को HCL प्लांट में क्रेन टूटने से हुआ दर्दनाक हादसा
मृतक जितेन्द्र श्रीवास, सोनू राय की हादसे में हुई मौत
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने प्रबंधन से की पूछताछ
मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अंबेडकर अस्पताल
सिलतरा थाना का क्षेत्र का है पूरा मामला।

✅रायपुर-पुलिसकर्मी ने किया सुसाइड
PHQ में खुद को मारी गोली 22 बटालियन में पदस्थ था पुलिसकर्मी
भिलाई का रहने वाला था पुलिसकर्मी
राखी थाना क्षेत्र का मामला
पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद

✅ सक्ती-करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत,
रबी फसल के लिए खेत में मोटर पंप चालू करने के दौरान आया करेंट चपेट में,
परिजनों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए जैजैपुर CHC लाया,
जांच उपरांत डॉ ने युवक को किया मृत घोषित,
युवक का नाम राजेश सिदार उम्र 38 वर्ष,
जैजैपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हारडीह का मामला,
मामले की जांच में जुटी पुलिस,

✅बस्तर -बस्तर ओलंपिक को मिली Pm से सराहना. बस्तर ओलम्पिक को लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी का सम्बोधन. मन की बात में किया जिक्र.

✅रायगढ़ -सितारा बस ने खड़ी ट्रक को ठोंका , चक्के में दबकर महिला कि हुई मौत
पूँजीपथरा थाना क्षेत्र की घटना
रायगढ़ से सुबह 6 कुनकुरी के लिये निकली सितारा बस
समारुमा के पास खड़ी ट्रक को पीछे से मारी टक्कर
बस का सामने शीशा तोड़ते हुए सामने बैठी महिला बस के चेक के नीचे आ गई चक्के में दबने से मौत हो गई है।
पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे कि कार्यवाही में जुट है।

error: Content is protected !!