CG Samachar News

News and media website

उप मुख्यमंत्री ने कन्या विवाह योजनांतर्गत 14 जोड़ों कोे उपहार सामाग्री प्रदान कर नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश के लिए दी बधाई,,

मुंगेली – नगर पालिका परिषद लोरमी अंतर्गत मंगल भवन में मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 14 जोड़ों की पारम्परिक रीति रिवाज से शादी सम्पन्न कराई गई। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने नव दम्पत्तियों को विवाह प्रमाण पत्र व उपहार सामग्री प्रदान कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके सुखमय दाम्पत्य जीवन की कामना की।

WhatsApp Group Join Now


डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवार की बेटियों के लिए एक सौगात है। बेटियों का विवाह बिना किसी पारिवारिक खर्च के आसानी से हो। इसके लिए शासन द्वारा 50 हजार रुपये प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत रीति-रिवाज, परम्परा का पालन करते हुए विवाह संपन्न् कराया जाता है। इस योजना से गरीब परिवारों को अपने बेटियों के विवाह की चिंता से मुक्ति मिली है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तारकेश्वर सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत कन्या के लिए विवाह आयोजन के लिए 08 हजार रूपए, वर-वधु के कपड़े, श्रृंगार सामाग्री, जूते-चप्पल, चुनरी, साफा, मंगलसूत्र सहित अन्य आवश्यक सामाग्रियों के लिए 07 हजार और वधु को बैंक से भुगतान के लिए 35 हजार रूपए का ड्रॉफ्ट प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकगण, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!