CG Samachar News

News and media website

एक दोस्त की मौत से दुखी दूसरे दोस्त ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या,,

WhatsApp Group Join Now

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर- गांव में लड़की देखने आए युवक ने गांव के ही युवक के साथ शराब पी और घर जाते वक्त गांव का युवक का डेम में नीचे गिर गया जिससे उसे गंभीर चोंट आने से उसकी मृत्यु हो गई। लडकी देखने आए युवक ने दोस्त के मृत्यु का समाचार मिलते ही वह गांव में दूर जाकर गमछे से पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनपुर रानीगांव निवासी विजय मरकाम पिता स्व साधे लाल मरकाम उम्र 33 वर्ष अपनी शादी के लिए लड़की देखने के लिए तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम गुनसरी में रहने वाले अपने पिता के साडू अशोक मरकाम के यहां 4 अप्रैल को आया था गांव में आने के बाद गांव के ही मित्र होरी लाल गोंड़ के साथ रात्रि 9 बजे दोनों गांव के डेम में बैठकर शराब पीए कुछ देर बातचीत करने के बाद जब घर वापस जाने लगे तब होरी लाल गोंड का पैर फिसल गया और सीधे डेम में जा गिरा जिससे उसे चोंटे आयी। डेम में पानी तो नही था पर सिर में चोंट आ जाने से वह रातभर वहीं पड़ा रहा सुबह जब विजय मरकाम को यह पता चला कि जिस दोस्त के साथ रात में बैठकर शराब पीया था उसकी गिरने से मृत्यु हो गई तब वह काफी सदमें में आ गया और गांव से दूर जाकर पेड़ पर अपने पास रखे गमछे से फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर लिया। दोनों शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों का सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!