CG Samachar News

News and media website

कुसुम प्लांट के हादसे को 9 घंटे होने को है अभी भी रेसक्कू जारी NDRF और SDRF टीम मौक़े पर,,

मुंगेली-कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा को 9 घंटे से ज्यादा होने को है पर अभी भी मजदूरों को निकालने का प्रयास जारी है। मलबे में दबे मजदुरो को निकालने रेस्क्यू 9 घंटे से जारी 1 मजदूर मनोज कुमार कश्यप की इलाज के दौरान मौत हो गयी है जो अमेरी का रहने वाला था।

WhatsApp Group Join Now


प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर NDRF और SDRF और स्वास्थ्य विभाग तैनात है कंटेनर को काटकर मटेरियल को निकाल जा रहा है कंटेनर को हटाते क्रेन का केबल टूटा गया सरगांव थाना के रामबोड का मामला है अभी भी 4 से 5 लोगों की दबे होने की संभावना बनी है।

error: Content is protected !!