CG Samachar News

News and media website

कुसुम प्लांट हादसा 40 घंटे रेस्कीयू के बाद तीन लोगों की शव निकाले गए,,

WhatsApp Group Join Now

मुंगेली – जिला मुंगेली सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम प्लांट में साइलो हटाने के पश्चात कलेक्टर राहुल देव, एसपी भोजराम पटेल की उपस्थिति में जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, की टीम द्वारा पूरी रात कठिन एवं चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। लगभग 40 घंटे चले इस ऑपरेशन में राखड़ के मलबे में फंसे 03 शव को निकाल लिया गया है।

कुल चार लोगों की इस हादसे मे मौत हुई है।मृतकों में अवधेश कश्यप,, पिता निखादराम कश्यप निवासी तागा जांजगीर चांपा, प्रकाश यादव पिता, परदेशी यादव निवासी अकोली बलौदाबाजार, जयंत साहू पिता, काशीनाथ साहू निवासी जबड़ापारा सरकंडा बिलासपुर हैं।

शव को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर सिम्स भेजा गया है।
वही मृतक के परिजनों ने प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही की आरोप लगाए है परिजनों ने कहा की हमें कोई जानकारी नही दिया गया है इतना बड़ा हादसा हो गया और हमें कोई जानकारी नही दी गयी। परिजनों ने मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजा और घर के एक सदस्य के लिए नौकरी की मांग की है।

error: Content is protected !!