CG Samachar News

News and media website

कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम नवापारा खार में 08 आरोपी के कब्जे से 41900 रूपये व ग्राम खर्राघाट में 04 आरोपी के कब्जे से 5210 रूपये कुल 47000 रूपए जप्त

मुंगेली – थाना व साइबर सेल की टीम गठित कर मुखबिर सुचना पर 02 प्रकरण जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई जिसमे ग्राम नवापारा खार में 1. शिवराज पिता सन्तु उम्र 37 वर्ष साकिन धनगांव 2 प्रदीप कुमार पिता विरेन्द्र उम्र 32 वर्ष निवासी मानिकपुर 3 अयोध्या जोशी पिता शिवराज उम्र 43 वर्ष निवासी ठक्कर वार्ड मुंगेली 4. भुवन आहिरे पिता मोहित उम्र 24 वर्ष 5. कृष्णा जांगड़े पिता मनोहर उम्र 31 वर्ष निवासी हेडसपुर 6. रामकुमार आहिरे पिता अमरदास उम्र 31 वर्ष निवासी I

WhatsApp Group Join Now

नवापारा मुंगेली 7. नरेश जांगडे पिता आत्माराम उम्र 33 वर्ष निवासी हेडसपुर 8 सुनील कुमार पिता अशोक कोशले उम्र 36 वर्ष निवासी चातरखार मुंगेली को आम जगह पर रूपये पैसे का दांव लगाकर काटपत्ती से हार जीत नामक जुआ खेलते पाये जाने से नगदी रकम 41900 रूपये जप्ती कार्यवाही कर आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क 517/24 धारा छ ग. जुआ प्रति.अधि. की धारा 3(2) की कार्यवाही की गई व ग्राम खर्राघाट बड़े पुलिया के पास मुंगेली में आरोपीगण 1. इनदास भास्कर पिता महासिंग उम्र 54 वर्ष निवासी चातरखार 2. खुमानदास मानिकपुरी पिता अनुपदास उम्र 29 निवासी शिवाजौ वार्ड मुंगेली 3. बसंत उर्फ छोटा-पिता आनंद सोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी रामगढ़ 4. रामगोपाल दुबे पिता रामकृपाल उम्र 40 वर्ष निवासी परहंस वार्ड मुंगेली को जुआ खेलते पकड़े जिनके कब्जे से नगद रकम 5210 रूपये 52 पत्ती तास अधजली मोमबत्ती माचिस जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर आरोपीगण, के विरूद्ध अपराध क्र. 518/24 धारा छ.ग. जुआ प्रति.अधि. की धारा 3(2) की कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिंह राजपूत प्रभारी सायबर सेल मुंगेली सउनि मधुकर प्र.आर. राजेश बंजारे दयाल गवास्कर लोकेश राजपूत यशवंत बाहिरे आर भेषज पाण्डेकर राजु साहू अतुल ठाकुर हेम सिंह, महेन्द्र ठाकुर गिरीराज सिंह, राकेश बंजारा की अहम भुमिका रही

error: Content is protected !!