CG Samachar News

News and media website

क्षेत्र क्र 09 से जिलापंचायत सदस्य पंडरभठ्ठा के लिए दाऊ सिंह परिहार को आम जनता और किसानों का मिल रहा भरपूर समर्थन,,

मुंगेली -पंचायत चुनाव मे मतदान नजदीक आते ही ग्रामीण क्षेत्रो प्रत्याशीयों की प्रचार जोर शोर से चालू हो गया है जिसके तहत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से दाऊ सिंह परिहार को चुनाव चिन्ह पंतग छाप मे किसानों और आम जन मानस से भरपूर समर्थन मिल रहा है।

WhatsApp Group Join Now

दाऊ सिंह मिलनसार और सहज सरल व्यक्ति है दाऊ सिंह परिहार अलग अलग सोसायटी मे साखा प्रबंधक के रूप ने करीब 28 सालों से सेवा देते आ रहें है जिसके चलते हर किसानो से व्यक्तिगत पहचान बन चुके है इसी का फायदा दाऊ सिंह परिहार को भरपूर समर्थन किसानों का मिल रहा है। दाऊ सिंह रोज 15- 20 गांव मे सुबह से लेकर देर रात तक जा जाकर गांव गांव मे जन सम्पर्क कर रहें।

दाऊ सिंह परिहार की जीतने की उम्मीद इस लिए भी बढ़ जाता है की इसकी मुख्य वजह मोदी जी की गारंटी और विष्णु देव साय सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं है जिसका फायदा भाजपा अधिकृत प्रत्याशी को मिल रहा है, इस वजह से क्षेत्र क्रमांक 09 में जिला पंचायत सदस्य के रूप में दाऊ सिंह को अपनी पहली पसंद के रूप में देख रहे है।

error: Content is protected !!