CG Samachar News

News and media website

खजाने की लालच मे हंडा निकालने के उद्देश्य से सुने स्थान मे पूजा पाठ कर जमीन खोदने पहुँचे अंबिकापुर से पांच लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,

शारदा पाल (कोरबा / कटघोरा)

कोरबा (कटघोरा)- हंडा निकालने के उद्देश्य से सुने स्थान मे पूजा पाठ कर जमीन खोदने पहुचे अंबिकापुर से 5 लोगो कों गांव वालो ने पुलिस के हवाले किया है।

WhatsApp Group Join Now

दरसल बांगो थाना के ग्राम मातिन मे आज दोपहर अंबिकापुर से पहुचे कुछ अंजान लोग श्री राम व बजरंगबली मंदिर के बाउंड्री के पास नीबू, नारियल, कपड़ा व एक बकरा लेकर पूजा पाठ कर रहे थे, जहाँ गांव वालो ने सरपंच कों सुचना दी, सरपंच ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली तों पता चला की वे लोग जमीन मे गड़े हंडा खोदने की फिराक मे थे, जिसकी विधी अनुरूप पूजा पाठ का समान जैसे नीबू, नारियल, कपड़ा व एक बकरे कों रखे हुए थे।

मामले मे संदेह जताते हुए सरपंच व ग्रामीणों ने बांगो पुलिस कों सुचना दी, जहाँ सभी कों हिरासत मे लेकर बांगो थाना लाया गया, वही विवेचक एएसआई ओमप्रकाश परिहार ने बताया की सुने स्थान मे गांव वालो के बिना जानकारी के पूजा पाठ करने की शिकायत पर जांच की जा रही है जिसमे 5 लोगो को हिरासत मे लिया गया है जो अंबिकापुर क्षेत्र के निवासी हैं। जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!