CG Samachar News

News and media website

ग्राम पंचायत चारभाठा के नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने ली शपथ,,

मुंगेली- जिले के जनपद पंचायत मुंगेली क्षेत्र के ग्राम पंचायत चारभाठा में 3 मार्च गुरुवार को नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों का शपथ समारोह का आयोजन रखा गया था जिसमें ग्राम चारभाठा के नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों को ग्राम सचिव द्वारा विधिवत शपथ ग्रहण कराया गया। जिसमें गांव के सरपंच व पंच ने अपना शपथ ग्रहण किया साथ ही शपथ समारोह में गांव के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए जिसे ग्राम पंचायत चारभाठा के नवनिर्वाचित सरपंच संजय राजपूत ने कहा की ग्राम पंचायत चारभाठा की संपूर्ण विकास के लिए हम और हमारे नवनिर्वाचित पंचगण संकल्पित है गांव के सभी बुद्धजीवी और प्रतिष्ठित लोगों की आशीर्वाद लेकर गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार से जो भी योजनाए आती है उसे ग्राम के हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने का भी प्रयास करूंगी नवनिर्वाचित सरपंच संजय राजपूत ने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की वे गांव के संपूर्ण विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित रहूंगा और हर समस्या का समाधान करूंगा ।

जीत के मायने तब बदल जाते हैं जब मतदाता गांव के विकास के लिए मन से वोट करते हैं हाल के दिनों में ही पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं लेकिन मुंगेली जिले से लगे चारभाठा गांव में संजय राजपूत ने नया इतिहास रचा है।

दरअसल चारभाठा गांव में 1475 वोट में 1200 वोट प्राप्त कर 1004 वोट से जीत दर्ज करके अपने ग्राम पंचायत और पूरे मुंगेली जिले में रिकॉर्ड बनाया है।

संजय राजपूत का कहना है कि गांव के लोगों ने जो भरोसा उन पर जताया है उस पर खरा उतरेंगे गांव के विकास उनकी पहली प्राथमिकता है..

इस ऐतिहासिक जीत पर ग्रामीणों का कहना है कि संजय राजपूत वास्तव में ईमानदार और मेहनतकश व्यक्ति है इसलिये लोगों ने उन पर भरोसा किया है ।

error: Content is protected !!