CG Samachar News

News and media website

घर के सामने संदिग्ध परिस्थिति मे युवक का मिला शव चेहरे पर चोट के निशान, पुलिस जाँच मे जुटी,,

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर- ग्राम सिलतरा में सोमवार सुबह एक युवक की संदिग्ध हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रसिक गुप्ता पिता हितकिशोर (38 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ब्रज रेडीमेड कपड़ा दुकान का संचालक था। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे चुनावी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now

घटना की जानकारी तब सामने आई जब सुबह करीब 6 बजे मृतक की पत्नी झाड़ू लगाने बाहर निकली और घर के पास उसका शव देखा। शव पर चेहरे और सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अर्चना झा और थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें पुरानी रंजिश और चुनावी विवाद भी शामिल हैं।

error: Content is protected !!