CG Samachar News

News and media website

चाकू एवं कट्टे की नोक पर प्रधान पाठक एवं उनकी पत्नी को घर में बंधक बनाकर सोना-चांदी व नगदी रकम की लूट करने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,,

मुंगेली पुलिस द्वारा किया गया अंतर्राज्यीय लूटेरे गिरोह का पर्दाफाश

आरोपी पूर्व में भी ट्रेन हाईजैकिंग, बैंक डकैती व हथियार तस्करी जैसी बड़ी वारदात को दे चुका है अंजाम

घटना मे प्रयुक्त देशी कट्टा एवं लूट की रकम, सोना-चांदी की गयी जप्त

मुंगेली -लोरमी दिनांक 19.02.25 को प्रार्थी द्वारिका प्रसाद वैष्णव पिता लखन दास निवासी 62 वर्ष निवासी मसना थाना लोरमी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.02.25 को रात्रि करीबन 08.00 बजे किराना दुकान से समान लेकर अपने घर आया तो देखा कि घर का मुख्य द्वार अंदर से बंद था जिसे अंदर से खोलवाने पर दरवाजा के पीछे छिपे दो नकाबपोश लुटेरे प्रार्थी को अंदर ले गये एवं प्रार्थी व उसकी पत्नी को चाकू और कट्टे की नोक पर धमकाकर घर अंदर आलमारी में रखे गहने लगभग 10 तोला सोना और चांदी 01 किलो चांदी कीमती करीबन 08 लाख रूपये एवं नगदी रकम 03 लाख जुमला कीमती 11 लाख रूपये लूट कर प्रार्थी एवं उसकी पत्नी को घर अंदर बंद कर बाहर से दरवाजा का कुण्डी लगाकर भाग गये कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 85/2025 धारा 309 (4), 331 (6), 127 (2) बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भापुसे) के द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबडा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लोरमी श्रीमति माधुरी धिरही के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर प्रकरण में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं सायबर सेल से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर संदेहियो का लगातार पता किया गया, विवेचना दौरान पूर्व के प्रकरण में संलिप्त संदेही राजकुमार कश्यप पिता सीताराम उम्र 55 साल साकिन ठरकपुर थाना लोरमी को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया।

WhatsApp Group Join Now

आरोपी राजकुमार कश्यप का मेमोरण्डम कथन लिया गया जो दिनांक घटना को अपने साथी तौहीद खान जद व जद का साथी को बुलवाकर द्वारिका वैष्णव के घर लूटपाट करवाना स्वीकार किया गया तथा लूटे गये रकम मे से 25000/ रूपये को प्राप्त करना बताया तथा उक्त रकम में से 11000/ रूपये को खर्च हो जाना तथा तीनो आरोपी को फरार होना बताया आरोपी राजकुमार कश्यप के कब्जे से 14000 रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध थारा का सबूत पाये जाने से दिनांक 23.02.25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आरोपी राजकुमार कश्यप के मेमोरण्डम कथन के अनुसार आरोपियो की पता-तलाश कर एक आरोपी तौहीद खान पिता अकबर खान को इंदाबानी मोड़ थाना सोम्मनी नेशनल हाईवे मे घेराबंदी कर संदेही अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया, जिसके कब्जे से एवं बताये स्थान से क्रमशः सोने का झुमका 01 जोडी किमती लगभग 1.5 लाख 01 नंग नथनी किमती लगभग 26 हजार 01 नंग अगूठी किमती लगभग 47 हजार 01 नेग लाकेट किमती लगभग 13 हजार 01 सेट चोकर किमती लगभग 02 लाख 78 हजार तथा चांदी का 02 जोडी लच्छा किमती लगभग 60 हजार 01 जोडी पायल किमती लगभग 27 हजार 01 नंग करधन किमती लगभग 20 हजार 01 जोडी पायल किमती जगभग 03 हजार 01 नंग कटोरी किमती लगभग 500 सौ बिछिया 02 जोडी किमती लगभग 500 सौ चम्मच 03 नंग किमती लगभग 500 सौ की-रिंग 02 नंग किमती लगभग 02 हजार चुडा 02 जोडा किमती लगभग 01 हजार मुकुट 01 जोडी किमती लगभग 02 हजार तथा 02 नंग मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त 02 मो.सा तथा लूट के नगदी रकम 90 हजार को अपने एचडीएफसी बैंक के खाता मे जमा करना एवं 1300 रूपये जुमला किमती 734000 लगभग व 01 नग देशी कट्टा आरोपी के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाये जाने से दिनांक 26.02.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही मे थाना लोरमी प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव, सायबर प्रभारी उप निरी. नंदलाल पैकरा, उपनिरी. सुन्दर लाल गोरले, प्र.आर. बालीराम ध्रुव, दयाल गवास्कर, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत, रवि जांगड़े, आर. भेषज पाण्डेकर, राजू साहू, गिरीराज परिहार, अब्दुल रियाज, हेमसिंह ठाकुर, महेन्द्र सिंह, देवी नवरंग, राकेश बंजारा, अतुल सिंह, नागेश साहू, पवन गंधर्व, सुनील भास्कर, युगलकिशोर उपाध्याय की भूमिका सराहनीय रहा।

उक्त दोनो आरोपियों द्वारा वर्ष 2013 में गैंग्सटर उपेन्द्र सिंह उर्फ कबरा को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए ट्रेनहाईजैक किया गया था एवं वर्ष 2014 में दुर्ग जिले में ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुई रॉबरी की घटना में हथियार उपलब्ध कराया गया था। उक्त आरोपियों द्वारा कोरबा, राजनांदगांव एवं अन्य जिलों में भी लूट, डकैती जैसे कई गंभीर अपराधो को अंजाम दिया जा चूका है।

error: Content is protected !!