छत्तीसगढ़ प्रदेश भर की मुख्य ब्रेकिंग ब्रेकिंग खबरें,,

✅जांजगीर चाम्पा-चाम्पा के कृष्णा हॉस्पिटल के डाक्टर पर लगा छेडछाड़ का गंभीर आरोप,,
एक महिला ने अशोभनीय व्यवहार और छेडछाड़ का लगाया गंभीर आरोप,,
घटना के बाद महिला के परिजन और समाज के लोगो ने हॉस्पिटल को घेरा,,
कृष्णा हॉस्पिटल मे तनाव कि स्थिति को देखते हुई मौके पर पहुंची पुलिस,,
चाम्पा पुलिस जुटी जांच मे,,
✅बीजापुर ब्रेकिंग –
महुआ बीनने पहाड़ी पर गई महिला आई ied के चपेट में।
नक्सलियों की लगाई IED की चपेट में आने से घायल महिला की मौत।

सुशीला सोढ़ी उसूर के सोढ़ी पारा की निवासी है महिला।
सोढ़ी पारा से लगे बोत्तामरका की पहाड़ी में शाम 4 बजे की घटना।
उसूर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बीजापुर के उसूर थानाक्षेत्र का मामला,,
✅कोरिया-रिश्वतखोरी के मामले में डाटा प्रबंधक (बीडीएम) शिवम गौतम की सेवा हुई समाप्त
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों से CR (APAR) खराब करने की धमकी देते हुए, खण्ड चिकित्सा अधिकारी को बोलकर नौकरी से निकालवा देने की बात कहकर जारी प्रोत्साहन राशि का 65 प्रतिशत का खण्ड चिकित्सा अधिकारी के नाम से मांग जाता था नही देने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी देता था
राशि लेन-देन की पुष्टि हुई है जो कि संबंधितों के कथनों तथा बैंक स्टेटमेंट के आधार पर प्रमाणित पाई गई ।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ०ग० के मानव संसाधन नीति वर्ष 2018 की कंडिका 34 “अनुबंध अनुसार सेवा समाप्ति” उप कंडिका 34.3 के तहत् तत्काल प्रभाव से समाप्त किया ।
50 माओवादियों ने बीजापुर में किया आत्मसमर्पण
✅ बीजापुर -बीजापुर में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली जब 50 माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इन माओवादियों पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में कई वांछित नक्सली शामिल हैं, जो लंबे समय से सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बने हुए थे। प्रशासन ने इसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाल करने की दिशा में अहम कदम बताया है। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों के पुनर्वास की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
✅गौरेला-शराब तस्करी पर पुलिस की कार्यवाही
मिलेनियम ढाबा संचालक सहित 4 तस्कर हुए गिरफ्तार
मध्य प्रदेश से लाई गई थी ढाबे में खपाने के लिए शराब
इको कार सहित 187 लीटर शराब हुई जप्त
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
जी पी एम पुलिस की कार्यवाही
गौरेला थाना क्षेत्र का मामला
Leave a Reply