जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 नागोपहरी से जानकी नेमसिंह बोगी बारमते की ऐतिहासिक जीत, समर्थकों में हर्षोल्लास,,

नीलकमल सिंह ठाकुर
मुंगेली – मुंगेली जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 नागोपहरी में हुए चुनाव में जानकी नेमसिंह बोगी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को बड़े अंतर से पराजित करते हुए क्षेत्र में अपनी लोकप्रियता और मजबूत जनसमर्थन का प्रमाण दिया है। चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया।

जानकी नेमसिंह बोगी बारमते ने अपनी जीत पर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से लगातार 25 साल से कब्जे में बारमते परिवार को इस क्षेत्र के जनता से आशीर्वाद मिलता आ रहा है यह जीत मेरी नहीं, बल्कि क्षेत्र की देवतुल्य।जनता की है। मैं सभी मतदाताओं का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।

आने वाले समय में मैं क्षेत्र के विकास और जनहित में पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगा। गौरतलब है कि इस चुनाव में जानकी नेमसिंह बोगी बारमते का मुकाबला कई मजबूत प्रत्याशियों से था, लेकिन उन्होंने अपनी सूझबूझ, जनसंपर्क और विकास की प्रतिबद्धता के दम पर शानदार विजय हासिल की। उनकी जीत से नागोपहरी
क्षेत्र में नई उम्मीदों का संचार हुआ है और जनता को उनसे विकास कार्यों की बड़ी अपेक्षाएँ हैं। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने भी जानकी नेमसिंह बोगी बारमते को बधाइयाँ दीं और उनके नेतृत्व की सराहना की। जानकी नेमसिंह बोगी बारमते की इस ऐतिहासिक जीत ने यह साबित कर दिया कि जनता ने इस क्षेत्र के विकास करने के लिए उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है।