CG Samachar News

News and media website

जनपद पंचायत सीईओ बिल्हा ने रमताल के सचिव को लगाई फटकार RTI में जानकारी निःशुल्क प्रदाय करने जारी किया आदेश आवेदक अक्षत सिंह ठाकुर ने सूचना के अधिकार के तहत् दिया था आवेदन ,,,,

बिलासपुर – बिलासपुर जिले के बिल्हा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रमतला के सचिव को बिल्हा जनपद सीईओ ने फटकार लगाई है, बता दें कि दीनदयाल कालोनी मंगला निवासी अक्षत सिंह ठाकुर ने बिल्हा के ग्राम पंचायत रमतला में 15वे वित्त के अंतर्गत वर्ष 2020 से 2024 तक कराए गए समस्त कार्यों व भुगतान के संबंध में जानकारी की मांग की गई थी,

WhatsApp Group Join Now

जानकारी समय सीमा पर उपलब्ध नहीं होने के कारण आवेदक अक्षत सिंह ठाकुर के द्वारा प्रथम अपील के तहत् आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया, प्रथम अपील पर सुनवाई के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी बिल्हा ने रमताल सचिव को यह आदेश जारी किया कि आवेदक को जानकारी 15 दिवस के भीतर निःशुल्क उपलब्ध कराई जाए साथ ही साथ यह कहकर फटकार लगाई है कि इस तरह की दुबारा पुनरावृत्ति न हो यह ध्यान दिया जाए, व सुचना के अधिकार अधिनियम के प्रकरणों को गंभीरता पूर्वक लिया जाए यह आदेश में बकायदा लेख किया गया है,

error: Content is protected !!