CG Samachar News

News and media website

जय श्रीराम बोलने पर टीचर ने 2 बच्चों को पीटा कोरबा में परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा,,

अजय तिवारी

कोरबा – छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली पड़निया गांव में ‘जय श्रीराम’ कहने और टीका लगाने पर शिक्षक ने 2 छात्रों को पीट दिया। इस पर आक्रोशित परिजन स्कूल पहुंचे और शिक्षक को जमकर फटकार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक ने क्षमा मांगने की कोशिश की, लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ।

WhatsApp Group Join Now

मामले की शिकायत पुलिस से की गई। आरोपी शिक्षक मामले की शिकायत पुलिस से की गई। आरोपी शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।जानकारी के मुताबिक शिक्षक राजकुमार ओगरे ने 2 छात्रों की बुरी तरह पिटाई की, जिससे गांव में भारी आक्रोश फैल गया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने सर्वमंगला चौकी पुलिस और शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई।इस मामले में शिक्षक राजकुमार ओगरे ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा है कि वह भविष्य में ऐसा कभी नहीं करेंगे और उन्होंने ग्रामीणों से माफी मांगी। हालांकि, ग्रामीण इस माफी को स्वीकार करने के मूड में नहीं हैं।

error: Content is protected !!