CG Samachar News

News and media website

ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ ने छ.ग.राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व टीम के निर्णय का स्वागत किया है – प्रीतम कोशले

WhatsApp Group Join Now
 छ.ग.राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग में एक वर्ष से अधिक B.ed धारी सहायक शिक्षकों की नियुक्ति पूर्व सरकार के शासनकाल में किया गया था जिसके विपरीत लगभग 2900 सहायक शिक्षकों के योग्यता में D.ed न होने के कारण बर्खास्त कर दिया गया था | इन सहायक शिक्षकों के द्वारा विभाग में समायोजन को लेकर तरह तरह के हड़ताल जारी रखा |
राज्य के अनेक राजनितिक पार्टी,सामाजिक,कर्मचारी,अधिकारी संगठनों ने विभाग में समायोजन को लेकर समर्थन किया था | 
छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व टीम ने अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बर्खास्त सभी B.ed धारी सहायक शिक्षकों को विज्ञान सहायक के पद पर वापस लिये जाने निर्णय का ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम कोशले,उपाध्यक्ष वेदकुमारी यादव,सचिव सर्वेश शर्मा,संयुक्त सचिव रीना सिन्हा,कोषाध्यक्ष रामेश्वर साहू,प्रवक्ता प्रताप सिंह कंवर, रेवाराम घृतेश,महामंत्री शरद प्रधान,बिलासपुर संभाग प्रभारी अजय जायसवाल,सरगूजा संभाग प्रभारी कमलेश साहू,बस्तर संभाग प्रभारी जागेश्वर यादव, के.आर.मल्होत्रा,नूतन विश्वकर्मा,जय त्रिपाठी,जय लाल ध्रूव,पवन बनपेला सहित संघ के सभी प्रतिनिधि मण्डल ने स्वागत्  आभार ब्यक्त किया है | साथ ही विभाग में पुनः वापस आने पर सहायक शिक्षक साथियों को बहुत बहुत बधाई अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!