CG Samachar News

News and media website

ट्रेन के सामने कूद कर युवक व युवती ने दी जान,दोनों मे आपसी संबध होने की आशंका,,

सुबोध तिवारी

दुर्ग (भिलाई )- दुर्ग के सुपेला थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों से एक युवक और युवती ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली,, मौके पर पहुंची सुपेला थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर तहकीकात शुरू कर दी है,,

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि डाउन लाइन पर सुपेला अण्डरब्रिज के पास दोनों का शव क्षत-विक्षत पाया गया था,, पुलिस ने दोनो मृतकों की पहचान कर ली है,, युवती बीएमवाय चरोदा की 26 वर्षीय नाम श्रेया फर्नांडीज और युवक हॉस्पिटल सेक्टर भिलाई निवासी 30 वर्षीय नाम राहुल सिंह बताया जा रहा है,, दोनों ही ने एक साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दी है,, इस कारण पहली नजर में दोनों के प्रेमी जोड़े होने का संदेह जाहिर किया जा रहा है,, दो-तीन महीने पहले ही दोनों के बीच जान पहचान हुई थी,, फिलहाल पुलिस ने मृतकों के आपसी संबंध के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है,,

error: Content is protected !!