डबल मर्डर का खुलासा -एक प्रेमिका तीन प्रेमी कैसे एक प्रेमी प्रेमिका ने दो प्रेमियों को रास्ते से हटाया,,

अमित सिंह गहलोत
जांजगीर चाम्पा – जांजगीर चाम्पा जिला के बलौदा थाना के बुडगहन गाँव मे शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत के मामले मे पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, पुलिस ने गांव की एक महिला रजनी और उसके प्रेमी बसंत आदित्य को हत्या करने के मामले मे गिरफ्तार किया है,

WhatsApp Group
Join Now
एसपी विवेक शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया, और आरोपी महिला का मृतक रुपेश सांडे और आरोपी बसंत आदित्य के साथ अवैध सम्बन्ध होना बताया, रजनी के साथ मिल कर बसंत आदित्य ने शराब मे सुहागा मिला कर जहरीली शराब रुपेश सांडे को पीने के लिए दी थी,

जहरीली शराब को रुपेश और शिवा ने पी लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।


