तंत्र मंत्र की विद्या अज्ञात शख्स ने घर के आंगन में बंदन,नींबू और मिर्च के साथ मुर्गे की बलि देते हुए पत्र लिखकर ग्रामीणों को दी धमकी,,

सुधीर सुमन बिलासपुर
बिलासपुर -बिलासपुर में तंत्र मंत्र और जादू टोना का डर दिखाकर ग्रामीण को धमकाने का मामला सामने आया है। अज्ञात शख्स ने घर के आंगन में बंदन, नींबू और मिर्च के साथ मुर्गे की बलि देते हुए पत्र लिखकर ग्रामीण को धमकाया है। इस घटना के बाद ग्रामीण का परिवार दहशत में है।

पीड़ित ग्रामीण ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। दरअसल, मामला सीपत थाना क्षेत्र के देवरी गांव का है।

जहां ग्रामीण वृंदा केवट को जादू टोना और तंत्र- मंत्र का डर दिखाकर धमकाया गया है। किसी ने घर के आंगन में बंदन, नींबू और मिर्च के साथ मुर्गे की बलि देते हुए पत्र छोड़कर ग्रामीण को धमकाया है। पत्र में घर में रह रही लड़की पर ग्राह बाधा होने और उसकी मौत होने की चेतावनी दी गई है। इस घटना के बाद ग्रामीण का परिवार दहशत में है।

ग्रामीण ने इसकी शिकायत सीपत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है। परिवार और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।