तालाब मे नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जाँच मे जुटी,,,

धमतरी – धमतरी जिले के ग्राम गोरेगांव के तालाब में नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है… सूचना मिलने पर नगरी थाना पुलिस मौके पर पहुँची…और नर कंकाल को बाहर निकाला…

WhatsApp Group
Join Now
बताया जा रहा है कि गोरेगांव के तालाब में आज सोमवार को ग्रामीणों ने एक नर कंकाल देखा… इसके बाद इसकी सूचना तत्काल थाने में दी गई…सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची… वही पुलिस ने नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया…

गौरतलब है कि नर कंकाल सीमेंट के पोल से दबा था और खुटा गड़ा कर उसे बांधा गया था…फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।