CG Samachar News

News and media website

दहेज के नाम पर नवविवाहिता की हत्या

धमतरी -सरकार के तमाम जागरूकता अभियान के बाद भी समाज मे आज भी कुछ दहेज के दानव मौजूद है… जो दहेज के नाम पर जान लेने से भी पीछे नहीं हटते… कुछ ऐसा ही मामला धमतरी जिले में आया है… जहां एक नवविवाहिता को दहेज की बात को लेकर पति और उसके सास-ससुर ने मौत के घाट उतार दिया… भखारा थाना पुलिस ने इस मामले में मृतिका के पति और सास ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है… बताया जा रहा है कि अप्रैल 2024 में मृतिका नोमेश्वरी साहू की शादी ग्राम डोमा निवासी तिजेंद्र साहू के साथ हुआ था… शादी के बाद से ही मृतिका के पति और सास ससुर दहेज कम लाने की बात को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे…

वही 26 जनवरी 2025 को इसी बात को लेकर मृतिका के पति और सास ससुर ने उसकी हत्या कर दिया… और घटना को फांसी का रूप देने के लिए उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया… सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा… पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई….जिस पर पुलिस ने मृतिका के पति और सास ससुर को हिरासत को लेकर कड़ाई से पूछताछ किया… पूछताछ में तीनों आरोपियों ने दहेज की बात को लेकर हत्या करना स्वीकार किया… फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ऐसी खबर हमारे यूट्यूब चैनल पर देखें – Click here

error: Content is protected !!