CG Samachar News

News and media website

दीनानाथ केशरवानी बने भारतीय जनता पार्टी मुंगेली के नए जिलाध्यक्ष, निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन यादव ने की घोषणा,,

मुंगेली -जिला भाजपा की बैठक अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली में हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष पद हेतु प्रदेश से आए लिफाफे में दीनानाथ केशरवानी का नाम निकला जिसकी घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने की।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि मुंगेली संगठन के कार्यकर्ता गण संगठन के प्रति समर्पित हैं इसी कारण यहां के संगठन का नाम है। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने सभी कार्यकर्ताओं से मिलजुल कर कार्य करने की बात कही। इससे पूर्व निवर्तमान जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में हुए कार्यों की चर्चा की।

जिला सह निर्वाचन अधिकारी ठाकुर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुंगेली से कई बड़े नेता हुए सभी ने संगठन को आगे बढ़ाया है अब नए पदाधिकारी इस दायित्व को निभाएंगे। विधायक विक्रम मोहले ने सभी मण्डल अध्यक्षों को बधाई दी। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी ने संबोधित कर सभी को बधाई देते हुए कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता पर वरिष्ठ जनों ने विश्वास जताया और जिलाध्यक्ष जैसे पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

दीनानाथ ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन गुरमीत सलुजा ने आभार निश्चल गुप्ता ने किया। इस अवसर पर जिले के सभी 11 मंडलों के नवनियुक्त अध्यक्ष गण तथा कोमलगिरी गोस्वामी, नरेंद्र शर्मा,प्रेम आर्य,लोकनाथ सिंह,शिवप्रताप सिंह,मोहन भोजवानी, द्वारिका जायसवाल,प्रद्युम्न तिवारी,सुनील पाठक, संजय वर्मा,आशीष मिश्रा,श्रीकांत पाण्डेय,तरुण खांडेकर,कोटू दादवानी, राणाप्रताप सिंह,सोम वैष्णव,मिट्ठूलाल यादव,नरेश पटेल,समीर आहिरे, संतुलाल सोनकर,मोहन मल्लाह,जयप्रकाश मिश्रा,अमितेष आर्य,यूसुफ उपलेटा,सौरभ बाजपेयी, राजीव श्रीवास,राघवेंद्र सिंह, सुखचंद साहू,नागेश्वर जायसवाल, संजय राजपूत,दिनेश कश्यप,लेखराज,राजेन्द्र साहू,पोषण यादव सुनील सोनी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!