CG Samachar News

News and media website

दीपावाली पर राज्य सरकार द्वारा पूर्व घोषित छ: दिवस का अवकाश पर प्राधिकृत अधिकारी से कार्य न लेने मुख्य निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ से गुहार – प्रीतम कोशले

GPM - छत्तीसगढ़ राज्य के गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के नगरीय क्षेत्र में निर्वाचक नामावली प्रकाशन हेतु स्कूल शिक्षा विभाग से सहायक शिक्षक,शिक्षक,व्याख्याता,प्रधान पाठक की ड्यूटी प्राधिकृत अधिकारी के रूप में 16 अक्टूबर 2024 से लगाई गयी है |
 चूँकि राज्य सरकार स्कूल शिक्षा विभाग के लिए दिनांक 28-10-2024 से 02-11-2024 तक कुल छ: दिनों का अवकाश घोषित की है |ज्ञात हो कि प्राधिकृत अधिकारियों जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही ने ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम कोशले के नेतृत्व में जिला कलेक्टर जी.पी.एम. के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा है कि दीपावली अवकाश पर ड्यूटी न करवाकर शेष दिनों पर कार्य लिया जाने गुहार लगाई है | जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है अधिकांश कर्मचारी अंतर जिला से हैं जिसको सत्र में मिले अवकाश परिवार, वृद्ध माता- पिता,पति- पत्नि,बच्चे के लिए खाश अहमियत रखता है को ध्यान में रखते हुए मांग की है |
WhatsApp Group Join Now

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम कोशले, दयाराम भानू,रमेश प्रधान,बजरंग कश्यप,लेखा सिंह पेन्द्रो,सुजित रात्रे,अंजना कश्यप,रेनू दुबे,सतीश नामदेव,राम सिंह यादव,योगेन्द्र,तरन्नुम जहाँ,तुलसी राठौर,गीता साहू,अश्वनी राठौर,संघवी माला मनहर,पद्मा वैश्य,बी.आर.लहरे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!