नाबालिग की दुष्कर्म कर हत्या की आशंका पुलिस जाँच मे जुटी,,

विष्णु कसेरा
सूरजपुर – सूरजपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना निकल कर सामने आ रही है,,जहां नाबालिग छात्रा की लाश जंगल मे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है,, दरअसल रामानुजनगर थाना क्षेत्र के सेंदरी जंगल में 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा की अर्धनग्न हालत में शव मिली है,,

मृतिका शुक्रवार को महुआ फुल चुनने के लिए जंगल गई हुई थी,, जों शाम रात तक घर वापस नहीं लौटी जिसकी खोजबीन घर वाले और ग्रामीण कर रहे थे,,जहां आज सुबह सेंदरी जंगल के पास छात्रा का चप्पल और टीफिन देखा गया,, वही कुछ दुरी पर जंगल के अंदर धारदार हथियार से कई वार अर्धनग्न शव को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिए,,शव को देखकर ऐसा लग रहा है की दुष्कर्म के बाद हत्या किया गया है,,

वही मृतक बच्ची के पिता ने भी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है,,घटना स्थल पर जिले के एसपी सहित पूरा महकमा और डॉग स्क्वायड के साथ साथ फारेंसिक की टीम जांच में जुटी हुई है,,जहां फारेसिंक अधिकारी ने शव की स्थिति को देखते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया दुष्कर्म व हत्या की आशंका बताई वही पोस्टमार्टम के पश्चात ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा जहां हत्या दुसरी जगह कर शव को दुसरे जगह फेका गया है,,,,

Leave a Reply