CG Samachar News

News and media website

निधन समाचार-सुदर्शन समाज के पूर्व अध्यक्ष राकेश समुन्द्रे का निधन

निधन समाचार-सुदर्शन समाज के पूर्व अध्यक्ष राकेश समुन्द्रे का निधन

बिलासपुर -दुख के साथ सूचना दी जा रही है कि अपने समाज के पूर्व अध्यक्ष रहें और हाईकोर्ट बिलासपुर में कार्यरत श्री राकेश समुन्द्रे जी का 48 वर्ष की उम्र में दुखद निधन दिनांक 27/11/2024 की रात्रि लगभग 10:30 बजे हो गया है वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा था। वे श्रीमती शीला स्व.अमर समुन्द्रे के पुत्र तथा स्व.राजेन्द्र समुन्द्रे, श्री रामसिंग समुन्द्रे, स्व.राजू समुन्द्रे के भतीजे और श्री आशिष समुन्द्रे व कुछ शाक्षी समुन्द्रे के पिता जी थे। वर्ष 2019/20 में सुदर्शन समाज बिलासपुर के निर्वाचित अध्यक्ष रहे और समाज में बेहतर कार्य करते हुए महिला समिति का गठन किया और महिलाओं के विकास में हर सम्भव प्रयास किया।

WhatsApp Group Join Now


उनके निधन से ना केवल उनके परिवार को अपितु सुदर्शन समाज को भी अपूर्णीय क्षति हुई है जिसे कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता है।
उनकी अंतिम शवयात्रा उनके निजी निवास करबला हनुमान मंदिर के पास से दिनांक 29/11/2024 दिन शुक्रवार को दिन के 11 बजे निकाली जाकर मधुबन मुक्ती धाम दयालबंद में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

error: Content is protected !!