नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु किया गया बैठक,,

मुंगेली - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वाधान में दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को मुंगेली जिले मे लोक अदालत का आयोजन किया जाना है जिसे सफल बनाये जाने हेतु दिनांक 23.11.2024 को जिला न्यायालय परिसर मुंगेली में आवश्यक बैठक हुई। इस अवसर पर चन्द्र कुमार अजगल्ले अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश, श्रीमति कीर्ति लकड़ा न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्री नीरज शर्मा प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलराम कुमार देवांगन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमति रेशमा बैरागी पटेल द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक, श्रीमति कंचन लता आचला, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कु. श्वेता ठाकुर, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो मुंगेली, सुश्री नारायणी कच्छप, प्रशिक्षु न्यायाधीश, श्री राजमन सिंह ठाकुर, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ मुंगेली, बीमा कंपनी के अधिकारी तथा संबंधित संस्थाओं के अधिवक्ता उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में श्री चन्द्र कुमार अजगल्ले, अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुंगेली के द्वारा सभी इंश्योरेंस कंपनियों से संबंधित लंबित प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराये जाने बाबत् चर्चा की गई। जिससे नेशनल लोक अदालत में राजीनामा होने वाले लंबित प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण किया जा सकें।

WhatsApp Group
Join Now