CG Samachar News

News and media website

पूर्व जनपद उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने भव्य काफिले के साथ दाखिल किया नामांकन, हजारों समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब,,

मुंगेली- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जनपद क्षेत्र क्रमांक 7 निरजाम से भाजपा समर्थित प्रत्याशी एवं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ‘सोनू’ ने एक भव्य और ऐतिहासिक काफिले के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उपस्थिति ने नामांकन रैली को और भी प्रभावशाली बना दिया। नामांकन रैली का आरंभ ग्राम बांकी से हुआ और यह काफिला जनपद क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होते हुए जनपद कार्यालय में नामांकन जमा करने के साथ समाप्त हुआ।

WhatsApp Group Join Now

रैली में शामिल गांवों में बाघामुड़ा, शीतलकुंडा, सोनपूरी, जैतपुरी, देवकीदह, निरजाम, धनगांव, दामापुर, चलान, चतारखार प्रमुख थे। रैली के दौरान, क्षेत्र के लोगों ने जगह-जगह आतिशबाजी की और फूलमालाओं से शिवप्रताप सिंह का स्वागत किया। रैली में शामिल लोग जोश और उत्साह से भरे हुए थे, जिससे पूरा वातावरण उत्सव जैसा हो गया। नामांकन के बाद शिवप्रताप सिंह ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी का अपार प्रेम और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है।

मैंने पहले भी दो बार आपके समर्थन से जनपद उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया है और इस बार भी मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी का साथ और सहयोग मुझे मिलेगा। यह नामांकन केवल मेरा नहीं, बल्कि आप सभी का है। आप सभी का आशीर्वाद ही मेरे लिए सबसे बड़ा संबल है और हम सब मिलकर इस क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस बार भी वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे और हर गांव में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे।

उन्होंने विश्वास जताया कि उनका नामांकन और आगामी चुनाव क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर क्षेत्र की बेहतरी के लिए होगा और वे कभी भी अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं को निराश नहीं करेंगे। इस अवसर पर जनपद क्षेत्र 7 निरजाम के अंतर्गत आने वाले सभी बारह गांवों के कार्यकर्ता और समर्थक रैली में मौजूद थे। रैली की व्यापकता और क्षेत्रवासियों का समर्थन यह साबित करता है कि शिवप्रताप सिंह को क्षेत्र में व्यापक जनसमर्थन प्राप्त है। शिवप्रताप सिंह की यह नामांकन रैली चुनावी समर की शुरुआत का प्रतीक बन गई है, जो इस क्षेत्र के लोगों के लिए नए विकास और समृद्धि की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।

error: Content is protected !!