प्रयास की टीम दिपावली पर उपहार लेकर पहुंची वनवासियों के बीच,,
मुंगेली – प्रयास की टीम दिपावली पर उपहार लेकर पहुंची जहाँ वनवासियों के बीच अचानकमार अभ्यारण्य से लगा हुआ बैगा बहुल वनग्राम बहाउड में प्रयास की टीम के द्वारा राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा जनजाति परिवारों के साथ दिपावली का त्यौहार मनाया।

करीब 60 परिवारों के लगभग 300 लोगों को दिपावली उपहार संस्था द्वारा प्रदान किया गया और
उपहार के रूप में बच्चों को 100 जोडी जुता मोज़ा दिया और बच्चों को नये कपड़े प्रदान किये गये।
महिलाओं को दीपावली पर दिया तेल बाती दिया गया और पुरुषों को उनके बच्चों के लिए फटाखे फुलझडियां दी गयी।
कार्यक्रम में संस्था की टीम के द्वारा सभी गांव वालों से अपनें बच्चों को स्कूल भेजनें की अपील की गयी जो भी बच्चे स्कूल नहीं जा रहे उन्हें बताया गया की पढ़ाई क्यों आवश्यक है शिक्षा से आपका भविष्य कैसे बदल सकता है इसको उदाहरण सहित समझाया गया।
और उन्हें जानकारी दी गयी की आप बैगा जनजाति सरकार की प्राथमिकता सुची में हैं, सरकार की बहुत सी योजनाएं हैं ,पर अशिक्षा के अभाव में आप लोगों को पता ही नहीं होता ,आप अगर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देंगे तो इस बिमारी ,गरीबी अभाव से बहुत जल्द ही मुक्ति पा सकते हैं।
इन सब बातों को आये हुए बैगा आदिवासी लोगों ने बड़े ध्यान से सभी वनवासी सुनें और अपनें बच्चों को हर रोज स्कुल भेजनें की बात कही ।
कार्यक्रम के अंत में सभी वनवासियों को मिठाई दिया गया।