CG Samachar News

News and media website

बड़ी खबर – बड़ा हादसा करेंट की चपेट में आए 4 युवक 3 की मौके पर ही मौत तो 1 गंभीर रूप से घायल,

मुंगेली – मुंगेली के सरगांव में हुआ बड़ा हादसा करेंट की चपेट में आए 4 युवक 3 की मौके पर ही मौत तो 1 गंभीर रूप से घायल
11000 केवी के हाई वोल्टेज तार के लपेटे में आए युवक मुंगेली जिले में सोमवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया। उसे बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के मुताबिक पथरिया रोड पर चारों लोग लाइट झालर लगाने का काम कर रहे थे। इसके लिए लिफ्टर सीढ़ी लेकर पैदल ही जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर हाईटेंशन लाइन गई हुई है।

WhatsApp Group Join Now


अचानक सीढ़ी हाईटेंशन तार से टकरा गई। इसके चलते करंट फैला और चारों उसकी चपेट में आ गए। इससे झुलसने से मौके पर ही 3 की मौत हो गई। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

error: Content is protected !!