बाघिन ने मवेशियों पर किया हमला, वन अमला अलर्ट, ग्रामीणों में दहशत,,

कोरबा- जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पसान रेंज के ग्राम शर्मा नवा पारा में बीते रात्रि दो किसानों के मवेशियों को बाघिन ने पंजे से हमला कर घायल कर दिया। बाड़ी में एक मवेशी को शिकार करते बाघिन को देखे जाने की खबर आम हुई है। मोहल्ले के लोग बाघिन के गुर्राहट से सतर्क हो गए और एक टीम बना कर हो हल्ला करने लगे तब जाकर मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली।

इसके पश्चात ग्राम के बनिया पारा वार्ड नम्बर 8 के निवासी दिनेश कुमार जायसवाल के घर में बंधे एक दुधारू गाय के ऊपर बाघिन ने लगभग साढ़े चार बजे हमला कर दिया जिससे उसके चारों ओर पंजे के निशान हैं। सुबह उठते ही मवेशी मालिक ने वन विभाग को घटना की सूचना दी।बताया जा रहा है कि बाघिन केंदई रेंज के पाली सर्किल अंतर्गत साल्हे पहाड़ में अपनी नींद पूरी कर रही थी। उक्त बाघिन का लोकेशन एवं अधिकारियों के जानकारी अनुसार एमसीबी जिले की ओर जाने की संभावना बनी हुई है। क्षेत्र में बाघिन आने की खबर से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। इधर वन विभाग पूरे अलर्ट के साथ क्षेत्र में मुनादी करा रहा है।