मड़ई मेला स्थल के पास युवक की हत्या से इलाके मे फैली सनसनी,,

धमतरी – धमतरी जिले के ग्राम खिसोरा में एक युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है… सूचना मिलने पर पुलिस चौकी करेली बड़ी और एफएसएल की टीम भी जांच के लिए पहुंची थी… जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया…बताया जा रहा है कि 27 दिसंबर को ग्राम खिसोरा में मड़ई मेला का आयोजन किया गया था… वही आज सुबह गांव से बाहर एक युवक मृत अवस्था में मिला…

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची…बता दें कि शव की पहचान ग्राम खिसोरा निवासी सनत विश्वकर्मा के रूप में हुई है…

पुलिस का कहना है की प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रही है… वहीं युवक के गले में भी निशान पाया गया है.. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा…फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।