CG Samachar News

News and media website

महिला मास्टर माइंड सहित दो पुरुष गांजा तस्करी करते गिरफ्तार,,

WhatsApp Group Join Now

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा प्रभारी साईबर सेल मुंगेली, उप निरी. लक्ष्मण खुंटे थाना प्रभारी लालपुर, सउनि. मनकराम ध्रुव, प्र.आर. दयाल गावस्कर, यशवंत डाहिरे, आर. भेषज पाण्डेकर, अतुल सिंह, राजू साहू, गिरीराज सिंह, महेन्द्र सिंह, राकेश बंजारे, हेमसिंह, रिपीन बनर्जी, गुलाब रात्रे एवं म.आर. उमेश तेता की सराहनीय भूमिका रही।

जप्त संपत्ति का विवरण’

(01)- 08 किलो 45 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 81,000 (इक्यासी हजार) रुपए

(02)- घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 50,000 (पचास हजार) रुपए

(03)- कुल जुमला कीमती 1,31,000 (एक लाख इकतीस हजार) रुपए

error: Content is protected !!