CG Samachar News

News and media website

मुंगेली को बजट में मिली विकास कार्यों की सौगात, नागरिकों में हर्ष व्याप्त,,

मुंगेली- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आज वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया। इस बजट में मुंगेली जिले को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मिली है, जिससे नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों और खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है। बजट में नगर पंचायत जरहागांव में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के स्थायी भवन निर्माण की घोषणा की गई है। नगर पंचायत जरहागांव की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती रूपाली वेदप्रकाश कश्यप ने कहा कि वर्तमान में सीएचसी के पास अपना स्थायी भवन नहीं होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी होती थी। अब इस भवन के निर्माण से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा और मरीजों को राहत मिलेगी। उन्होंने राज्य सरकार के इस फैसले के लिए आभार जताया।

WhatsApp Group Join Now
 बजट में राज्य के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 53 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की गई है, जिससे जिले के अधिकारी-कर्मचारियों में खुशी की लहर है। जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक अशोक सोनी ने बताया कि मार्च का वेतन, जो अप्रैल में देय होगा, बढ़े हुए डीए के साथ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय अधिकारियों और कर्मचारियों को महंगाई से राहत देने के साथ ही उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।
 बजट में मुंगेली में बहुउद्देश्यीय स्टेडियम निर्माण की घोषणा की गई है, जिससे खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है। खिलाड़ी वत्स सिंह परिहार ने कहा कि खेल शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक हैं। वहीं, सॉफ्टबॉल खिलाड़ी कु. किरण ने कहा कि स्टेडियम बनने से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उनका प्रदर्शन निखरेगा। उन्होंने इस निर्णय के लिए सरकार को धन्यवाद दिया।
 बजट में भवानी साव रामलाल साव कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय परिसर में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय की स्थापना के लिए 05 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, उप संचालक कृषि एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय मुंगेली के भवन निर्माण के लिए भी बजट में राशि स्वीकृत की गई है। इस बजट में मुंगेली जिले के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जिससे स्वास्थ्य, खेल, शिक्षा और प्रशासनिक सुविधाओं को और अधिक सशक्त किया जा सकेगा।
error: Content is protected !!