CG Samachar News

News and media website

मुंगेली जिले के शासकीय स्कूल धपई में समस्याओं लगा अंबार स्कूली बच्चों व शिक्षकों को हो रही परेशानी,,,, पढ़े पूरी खबर

मुंगेली -मुंगेली जिले के मुंगेली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम धपई में स्कूली बच्चों और साथ ही साथ यहां पे कार्य कर रहे लोक सेवको को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बताते चले कि प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल परिसर के अंदर में एक भवन जर्जर हो गया है जिसके निर्माण कार्य के लिए एक वर्ष पूर्व में ही प्रस्ताव भेजा जा चुका हैं,

WhatsApp Group Join Now

लेकिन आजतक कार्यवाही नहीं हो पाई है जिसके कारण भवन नहीं बन पाया है, इसी तरह से शौचालय में रिपेयरिंग की आवश्यकता है जो पूरी नहीं हो पाई हैं, गणित विषय का एक पद रिक्त है वो भी वर्षों तक इस रिक्त पदों की पूर्ति शिक्षा विभाग पूरा नहीं कर पाया है, व स्कूल परिसर के सामने की घेराव की स्थिति तो ठीक है लेकिन पीछे से बाउंड्रीवाल पूरी तरह से घिरा हुआ नहीं है, व क्षतिग्रस्त भी है, स्कूल के पीछे खुले खेत है जिससे कि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है।

बच्चे तो बच्चे हैं मैदान में खेलते खेलते व सीमा के बाहर प्रवेश कर सकते है, शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को इस तरह के छोटे छोटे कार्यों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए यहां समुचित व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी की स्थिति पैदा न हो व अच्छी से अच्छी सुविधा प्राप्त कर बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बन सके।

error: Content is protected !!