
मुंगेली बिग ब्रेकिंग-रायपुर-बिलासपुर नेशनव हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा तीन लोगों की मौत चार गंभीर,,
नीलकमल सिंह ठाकुर CG समाचार न्यूज़
मुंगेली – रायपुर-बिलासपुर नेशनव हाइवे पर बड़ा सडक हादसा हो गया जिसमे बोलेरो सवार 3 लोगो की दर्दनाक मौत हो गया और 4 लोगो गम्भीर रूप से घायल हो गए है।

WhatsApp Group
Join Now
प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव भेजा गया है।यह हादसा बोलेरो वाहन की टायर फटने से हुआ है।बलौदाबाजार के हिरमी के रहने वाले है मृतक सभी बिलासपुर जा रहें थे सरगांव थाना के किरना गांव के पास यह घटना घटी है पुलिस मौक़े पे पहुंच कर कार्यवाही की जा रही है।.
