मुंगेली शिक्षा विभाग मे संकुल समन्वयक और स्कुल प्राचार्ययों के बीच स्कुल विकास के पैसे को लेकर चल रही खींच तान हो रही शिक्षा विभाग की किरकिरी,,

नीलकमल सिंह ठाकुर
मुंगेली – मुंगेली शिक्षा विभाग अभी फिर सुर्खियों मे है पूरा मामला इस प्रकार से है मुंगेली शिक्षा विभाग के सात संकुल के संकुल खाते से संकुल समन्वयक एवं विकासखंड स्रोत समन्वय के हस्ताक्षर से अस्सी, अस्सी हजार रूपये की राशि PPA जेनरेट कर संबंधित फर्म में राशि आहरण के मामले में सातो संकुल के प्रभारी प्राचार्यों ने इसकी लिखित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी व कलेक्टर संयुक्त संचालक और अब डीपीआई तक महज 10 दिनों के अंदर में शिकायत दर्ज कराई है।ये संकुल केंद्र प्रतापपुर, निरजाम,रोहरा खुर्द, देवरी, नवागांव (घु),झलियापुर, और सुरेठा है जहाँ के प्रचार्यो ने बिना सुचना के पैसा आहरण करने का आरोप लगाया है।


गौरतलब हो कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इसका लिखित जवाब संबंधितों से लिया गया है और उसका स्पष्टीकरण का जवाब संबंधित संकुल समन्वयको द्वारा लिखित में जिला शिक्षा अधिकारी को दिया जा चुका है इस पर कार्रवाई चल रही है और अपने अधिकारियों के कार्य से असंतुष्ट होकर जिला शिक्षा अधिकारी से मिले बिना कलेक्टर संयुक्त संचालक बिलासपुर एवं मिशन संचालक रायपुर तक शिकायत दर्ज करा रहें है। वही दूसरी तरफ संकुल समन्वयक का आरोप है की उस अस्सी, अस्सी हजार मे प्रचार्यो के द्वारा हिस्सेदारी मांगी जा रही है कोई कम्प्यूटर की मांग कर रहें तो कोई अपने परिजन के खाते मे पैसे ट्रांसफर करने के लिए बोला जा रहा था जबकि उस पैसे से स्कुल विकास मे उपयोग होना था मगर सरकारी पैसे का बंदरबाट किस तरह से हो रहा ये संबंधित विभाग के अधिकारियो को भी पता है पर शिकायत की निराकरण करने के बजाय इस मामले से बचते नजर आ रहें है।

हो सकता है अभी मुंगेली जिले के सात स्कुल के ही प्रचार्यो ने शिकायत दर्ज कराये हो और भी स्कुल होंगे जहाँ पैसे को इसी तरह के मामले होंगे ये जाँच के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा।

पहले आत्मरक्षा प्रशिक्षण के नाम से आने वाले पैसे का शिक्षा विभाग मे किस तरह से बंदर बाट किया गया था और उस पूरे मामले पर कार्यवाही के लिए शिकायत कर्ता ऑफिस के चक़्कर पे चक्कर लगाता रह गया था अब इस मामले पर अब शिक्षा विभाग क्या कार्यवाही करता है ये आने वाले समय मे स्पस्ट हो पायेगा।
Leave a Reply