CG Samachar News

News and media website

यातायात पुलिस विभाग ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिये जागरूकता अभियान चलाया,,

मुंगेली -36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह2025 के अंतर्गत जन जन मे यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिये यातयात जागरूक ता अभियान के तहत मुंगेली के रेम्बो मेमोरियलइंग्लिश मीडियम हायरसेकेण्डरी स्कूल मे छात्र छात्राओं को यातयात नियमों के प्रति बैनर पोस्टर प्रोजेक्टर के माध्यम से जागरूक किया गया

जिसमे यातयात प्रभारी उप निरी अमित गुप्ता ने बताया कि ज़ब कभी आप यात्रा करते हैँ चाहे आप वाहन मे हो या पैदल हमेशा अपने बाएं तरफ चलें ऐसा करने से दुर्घटना कि सम्भावना 80 प्रतिशत कम हो जाती है साथ ही ज़ब भी दुपहिया वाहन चालये हेलमेट लगाएं जिससे दुर्घटना होने पर भी आप कि जान बच जाती है , नशे मे वाहन ना चलाये ,वाहन के कागजात हमेशा साथ रखें , नाबालिक वाहन ना चलायें अन्यथा जुर्माना किया जायेगा और दुबारा पकडे जाने पर जेल भी जाना पड़ सकता है।गुड सेमेरिटन के बारे मे बताया कि गंभीर दुर्घटना मे हुए घायल व्यक्ति कि सहायता करने वालों को केंद्र सरकार कि ओर से पचीस हजार रूपये इनाम देने का प्रावधान[ मोटर विहिकल एक्ट 2019 संसोधित अधि] के तहत किया गया है

WhatsApp Group Join Now


उक्त जागरूकता कार्यक्रम मे यातयात प्रभारी उप निरी अमित गुप्ता स उ नि यशवंत राजपूत आर अजीत ठाकुर और आर सीताराम बर्मन स्कूल के शिक्षकगण एवं करीब 200 छात्र छात्रा उपस्थित रहे। बता दें कि यह कार्यक्रम 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत किया जा रहा है जिसमे यातायात विभाग मुंगेली के द्वारा जिले के अलग अलग जगहों मे जाकर जन जन मे यातयात नियमों के प्रति जागरूक ता लाने का प्रयास किया जा रहा है जिसका समापन 31 जनवरी को किया जायेगा

साथ ही शहर के मुख्य चौक पड़ाव और दाऊ पारा चौराहे मे संतुलाल सोनकर स्कूल के स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं को यातयात नियमों कि समझाइस देकर प्रशिक्षण दिया गया जिसमे सिग्नल का सही पालन करना, बिना रुके बाएं मुड़ना, आदि कि सीखलाई दी गई।

error: Content is protected !!