CG Samachar News

News and media website

राजावीर विक्रमादित्य मेले में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, एवं संजय सूरज यादव पार्षद सिंधी समाज ने किया सम्मान,,

मुंगेली: नगर में आयोजित राजाविर विक्रमादित्य जी के मेले में नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला जी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर पार्षद सूरज, संजय यादव सहित अन्य अतिथियों ने मेले में पहुंचकर साई झूलेलाल जी का आशीर्वाद लिया।

WhatsApp Group Join Now


मेले में सिंधी समाज द्वारा विशेष आयोजन किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला सहित अतिथि संजय सूरज यादव पार्षद का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सिंधी समाज के प्रमुख सदस्य चन्द्रकुमार शिवनाड़ी, नन्दकुमार राजेश, जीवन मंगलानी, जैकी राजेश, सूरज मंगलानी, राम तरलेजा, राहुल रूपवानी, अशोक रूपवानी, अनिल रूपवानी, डब्बू राजेश, बंशी भटवानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान झूलेलाल जी की महिमा का गुणगान किया गया और समाज के उत्थान व एकता पर जोर दिया गया। नगर में आयोजित यह मेला धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बना, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

error: Content is protected !!