रात मे अपने खेत की रखवाली करने गए किसान की लाश मिलने से फैली सनसनी,,

टेकचंद कारड़ा
तखतपुर-ग्राम पकरिया में रात में अपने प्लाट की रखवाली करने गए कृषक की सुबह लाश मिलने पर सनसनी फैल गई।

WhatsApp Group
Join Now
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया निवासी राम मनोहर कौशिक का पकरिया में खुद का प्लाट है जिसकी रखवाली करने प्रतिदिन की तरह रात को खाना खाने के बाद प्लाट चला गया था सुबह तक वापस नहीं आने पर उसका बेटा जब देखने गया तो देखा कि नलकूप के पास राम मनोहर कौशिक का स्व पढ़ा हुआ था और नलकूप के तार से उसके गले को दबाकर हत्या की गई है पुलिस मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वायड का इंतजार कर रही है पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।
