CG Samachar News

News and media website

विश्व हिन्दू परिसद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने खर्राघाट मंदिर परिसर के आसपास मास मदिरा दुकान हटाने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन,,

मुंगेली – विश्व हिन्दू परिसद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।रामगढ़ खर्राघाट में स्थित शंकर मंदिर परिसर लोगों के आस्था का केंद्र है साथ ही एक पर्यटन स्थल है जहाँ ग्रामीणों के साथ साथ लाखों हिंदुओं का धार्मिक स्थल भी है जिसके (मंदिर परिसर) के आसपास मांस और चखना सेंटर दुकान खोला गया है वहाँ मंदिर आने वाले श्रद्धांलुओं को असहज महसूस हो ने लगा है महिलाओ को भी इन मांस और चखना दुकान के आसपास शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है।

WhatsApp Group Join Now

ग्रामीणों ने और शिव भक्तो के द्वारा कई बार समझाइस दी गयी है पर इन चखना सेंटर और मास मटन दुकान वालों को कोई फर्क नही पड़ा।मंदिर परिसर के पास दुकान खोलने के लिए मना भी किया गया समझाया भी गया

लेकिन उनके नहीं मानने पर 04/03/25 को मंदिर परिसर के आसपास लगाए जा रहे मांस और चखना सेंटर दुकान को हटाये जाने के संबंध में कलेक्टर जिला मुंगेली को और अपर कलेक्टर मुंगेली के माध्यम से आवेदन दिया गया यदि दिए गए आवेदन पर कार्यवाही नही किया जाता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी ऐसा चेतावनी भी दीया गया।विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ग्राम रामगढ़ जिला मुंगेली

error: Content is protected !!