विश्व हिन्दू परिसद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने खर्राघाट मंदिर परिसर के आसपास मास मदिरा दुकान हटाने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन,,

नीलकमल सिंह ठाकुर CG समाचार न्यूज़
मुंगेली – विश्व हिन्दू परिसद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।रामगढ़ खर्राघाट में स्थित शंकर मंदिर परिसर लोगों के आस्था का केंद्र है साथ ही एक पर्यटन स्थल है जहाँ ग्रामीणों के साथ साथ लाखों हिंदुओं का धार्मिक स्थल भी है जिसके (मंदिर परिसर) के आसपास मांस और चखना सेंटर दुकान खोला गया है वहाँ मंदिर आने वाले श्रद्धांलुओं को असहज महसूस हो ने लगा है महिलाओ को भी इन मांस और चखना दुकान के आसपास शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है।

ग्रामीणों ने और शिव भक्तो के द्वारा कई बार समझाइस दी गयी है पर इन चखना सेंटर और मास मटन दुकान वालों को कोई फर्क नही पड़ा।मंदिर परिसर के पास दुकान खोलने के लिए मना भी किया गया समझाया भी गया

लेकिन उनके नहीं मानने पर 04/03/25 को मंदिर परिसर के आसपास लगाए जा रहे मांस और चखना सेंटर दुकान को हटाये जाने के संबंध में कलेक्टर जिला मुंगेली को और अपर कलेक्टर मुंगेली के माध्यम से आवेदन दिया गया यदि दिए गए आवेदन पर कार्यवाही नही किया जाता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी ऐसा चेतावनी भी दीया गया।विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ग्राम रामगढ़ जिला मुंगेली