CG Samachar News

News and media website

व्यापार मेला मे आज रात होगा भारतीय हास्य कवि सम्मेलन,, जानिए कौन कौन कवि होंगे शामिल,,

मुंगेली – व्यापार मेला मे आज चौथे दिन (शुक्रवार) नगर वासियों का प्रिय कार्यक्रम अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तर के कवियों के द्वारा संपन्न होगा ।

WhatsApp Group Join Now

इस कवि सम्मेलन में बनारस के हास्य सम्राट डॉ अनिल चौबे, शुजालपुर से हास्य व्यंग्य कवि गोविंद राठी और इटावा से वर्तमान में वीररस के सर्वाधिक लोकप्रिय कवि राम भदावर, लखनऊ से श्रृंगार की मधुर कवयित्री साक्षी तिवारी, अपनी कविता से नई पहचान बना लेने वाले मुंगेली जिले कवि देवेन्द्र परिहार और कवर्धा से हास्य कवि वीरेन्द्र चंद्राकर अपनी कविताओं से समा बांधेंगे ।

error: Content is protected !!