शराब के नशे मे मामुली विवाद मे दो लोगों की मौत तीन लोग घायल अस्पताल मे भर्ती,,

नीलकमल सिंह ठाकुर CG समाचार न्यूज़
मुंगेली (लोरमी)-शराब के नशे मे मामुली विवाद से दो लोगों की मौत हो गया वही तीन लोग घायल हो गए है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना लालपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदली में रोड पर लगभग 8:45 से 9:00 के बीच गणेश यादव वह सुनील यादव नशे में धुत होकर हाथ में डंडा लेकर गाली गलौज कर रहे थे

जिसको मृतक शंकर राज के द्वारा गाली गलौज क्यों कर रहे हो करके मना करने पर गणेश यादव व उसका बेटा सुनील यादव हाथ में रखे डंडों से शंकर राज को मारने लगे जिसको देखकर उसका भाई गोकुल राज व गजानन मेरे भाई को मार रहे हो कहकर वे दोनों भी डंडों से गणेश यादव व सुनील यादव को मारने लगे दोनों पक्षों के मारपीट से
1, शंकर राज पिता सिया रामराज उम्र
35 साल
2, सुनील यादव पिता गणेश यादव उम्र 26 साल साकिन चांदली
दोनों का मृत्यु हो गया

व गोकुल राज,गजानंद राज, गणेश यादव घायल हुये हैं जिनका इलाज 50 बिस्तर लोरमी में चल रहा है गांव व अस्पताल में स्थिति सामान्य है।