CG Samachar News

News and media website

शिव मंदिर में बालिका ने चढ़ाया अपना जीभ,आज के जमाने इसे आस्था कहे याअंधविश्वास,,

संतोष मानिकपुरी

सक्ति -सक्त्ती जिले के डभरा ब्लॉक के ग्राम देवरघटा में शिव मंदिर में एक 16 वर्षीय बालिका ने शिव लिंग में अपना जीभ चढ़ा दिया है।ग्रामवासी एवं आसपास के लोग बालिका को देखने के लिये इकठ्ठा होने लगे हैं।

WhatsApp Group Join Now


देवरघटा के सोंठी पारा स्थित शिव मंदिर में 16 वर्षीय बालिका जिसका नाम आरुषि चौहान है जो गांव स्कूल में बायोलॉजी विषय लेकर 11 वीं कक्षा में पढ़ती है ।बलिका 4 भाई बहनों में सबसे छोटी है। दिनाँक 30 /12/24 को सुबह 7 बजे के आसपास अचानक शिव मंदिर पहुंची और अपना जीभ ब्लेड से काटकर चढ़ा दिया।अगल बगल में बालिका की बहनों ने देखा तो इसकी सूचना अपने परिजनों एवं गांव के सरपंच को दी।परिजनों द्वारा तत्काल मंदिर को पर्दे से ढंक दिया गया गया।ग्रामवासी और आसपास के लोग इस भाव भक्ति को देखने के लिये उमड़ रहे हैं।


इस मामले पर प्रसाशन के अधिकारी में पहुँचे थे इन्होंने ने परिजन को अस्पताल ईलाज के लिए समझाने का प्रयास भी किया लेकिन परिजन और गांव वालों ने मना किया ईसे आस्था के मामले होने के कारण अधिकारी वापस चले आये,
हालांकि की इसपर परिजन गांव के सरपंच व ग्रामीण का कहना है अभी बालिका की स्तिथि अच्छी है वह शाम नहा धोकर फिर से पूजा पाठ करने लगी है उसकी तबियत सामान्य है बताया गया।

error: Content is protected !!