CG Samachar News

News and media website

सब इंस्पेक्टर परीक्षा में चयनित मुंगेली के युवाओं को कलेक्टर एवं एसपी ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं,,

मुंगेली – सब इंस्पेक्टर परीक्षा में चयनित जिले के युवाओं ने जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर एवं एस.पी से सौजन्य भेंट-मुलाकात की। उन्होंने परीक्षा में सफल युवाओं को बधाई देते हुए अग्रिम जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने चयनित युवाओं को जीवन में अनुशासन अपनाने और कानून एवं व्यवस्था की बेहतर समझ के साथ कार्य करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस का जनता से सीधा संपर्क होता है इसलिए अपने कार्य क्षेत्र में मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूरी संवेदनशीलता से कार्य करें और समाज के लिए मिसाल बनें। एस पी श्री भोजराम पटेल ने कहा कि पुलिस और प्रशासन गाड़ी के दो पहिए की तरह हैं। उन्होंने चयनित युवाओं को बेहतर समन्वय अनुशासन और संवेदनशीलता से कार्य करने प्रोत्साहित किया।

error: Content is protected !!