सरगांव निर्माणाधीन कुसुम पलांट मे बड़ा हदसा,,8-9 लोगों की मौत की आशंका,,

नीलकमल सिंह ठाकुर
मुंगेली-निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है चिमनी गिरने से 25 से अधिके लोगो मलबे में दबे होने की आशंका वही 8 से 9 लोगो के मौत की आशंका जताई जा रही है।

WhatsApp Group
Join Now
प्लांट मे लोहे की पाइप बनाने की फैक्ट्री हो रही थी तैयार तभी यह हादसा हो गया। पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गया है और मलबे में फसे लोगो को निकालने की कवायद शुरू हो गया है. और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है.सरगांव थाना इलाके रामबोड़ का मामला है !