CG Samachar News

News and media website

स्टार ऑफ़ टूमारो संस्था द्वारा मकर संक्रांति पर पतंग महोत्सव का हुआ आयोजन,,

मुंगेली – मकर संक्रांति के पर्व पर जिस प्रकार से तिल और गुड का त्यौहार माना जाता है तो वही इस पर्व से जुड़ी आस्था संस्कृति में पतंग उड़ाने की परम्परा भी चली आ रही है तो वही कहीं न कहीं इस डिजिटल कंप्यूटराइज्ड युग में यह परंपरा खोती जा रही है ।

WhatsApp Group Join Now

इस परंपरा को बचाने के लिए मुंगेली की एक सामाजिक संस्था स्टार ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में एक सार्थक पहल करते हुए जिले में पतंग महोत्सव का आयोजन वीर धनंजय सिंह राजपूत मैदान मै किया गया ।

जो विगत 5 वर्षों से लगातार चलते आ रही है जिसमें सोसाइटी के द्वारा आकर्षक इनाम के साथ विभिन्न कैटगरी में प्रथम द्वितीय तृतीय इनाम भी रखे गए हैं इस आयोजन में डिजाइनर पतंग, बेस्ट सीनियर, बेस्ट जूनियर, सहित अन्य इनाम भी दिया गया। जहां बड़ी संख्या में बच्चे युवा और आम नागरिक के साथ साथ बुजुर्ग भी शामिल हो कर इस पर्व को आनंदमय बनाए है । वही ये आयोजन दोपहर 3 बजे से शुरू हो कर देर शाम तक चला । विजेता पतंग बाज को आयोजक टीम के द्वारा सील्ड के साथ नगद पुरस्कार दे कर सम्मान किया गया।

error: Content is protected !!