CG Samachar News

News and media website

19 वर्षीय संदीप यादव की पवई फॉल में डूबने हुई से मौत 24 घंटे के बाद निकला गया बॉडी,,

बलरामपुर – 1 जनवरी को मृतक संदीप यादव दोस्तों के साथ पवई फॉल पिकनिक मनाने गया था।जानकारी के अनुसार, छात्र फॉल के ऊपर से नीचे की ओर गिरा।

WhatsApp Group Join Now


पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को आज बाहर निकाला।
शव को पोस्टमार्टम के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल भेजा गया।


परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल।घटना बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।इस घटना ने पवई फॉल क्षेत्र में सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल खड़े किए हैं।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!